Indian Army Agniveer CEE Result 2025: अग्निवीर सीईई रिजल्ट 2025 जारी, यहाँ से चेक कर सकतें है अपना रिजल्ट

CEE Result 2025

Indian Army Agniveer CEE Result 2025:
इंडियन आर्मी अग्निवीर सीईई रिजल्ट 2025 जारी हो चुका है। ज्वॉइन इंडियन आर्मी ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर अग्नि वीर सीईई का रिजल्ट जारी कर दिया है सभी उम्मीदवार रिजल्ट चेक करने के लिए अपनी नामांकन संख्या (पंजीकरण) एवं जन्म तारीख के साथ ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं इस पोस्ट में रिजल्ट CEE Result 2025 चेक करने की सारी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताई गई है। इसके अलावा आप रिजल्ट से संबंधित सभी जानकारी नीचे इस पोस्ट में देख सकते हैं और अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं।

Indian Army Agniveer CEE Result 2025: संपूर्ण जानकारी सारणी

श्रेणी विवरण
रिजल्ट का नाम Indian Army Agniveer CEE Result 2025
रिजल्ट जारी होने की तारीख 26 जुलाई 2025
रिजल्ट लिंक joinindianarmy.nic.in
रिजल्ट कैसे चेक करें 1. ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं 2. JCO/OR/Agniveer सेक्शन में CEE रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें 3. अपने ARO अनुसार लिंक चुनें 4. PDF डाउनलोड करें 5. Ctrl+F से रोल नंबर खोजें
चयन प्रक्रिया 1. लिखित परीक्षा (CEE) 2. शारीरिक परीक्षण (PET & PST) 3. दस्तावेज़ सत्यापन 4. मेडिकल टेस्ट
आवेदन की तिथि 12 मार्च से 25 अप्रैल 2025
परीक्षा तिथि 30 जून से 10 जुलाई 2025
एडमिट कार्ड जारी 16 जून 2025
आवेदन शुल्क ₹250 (ऑनलाइन भुगतान: डेबिट/क्रेडिट कार्ड, UPI, नेट बैंकिंग)
आयु सीमा 17.5 वर्ष से 34 वर्ष (पद के अनुसार भिन्न)
ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in

How to Check Indian Army Agniveer CEE Result 2025 (ऐसे करें रिजल्ट चेक और डाउनलोड)

भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती 2025 की परीक्षा आपने दी है तो ऑनलाइन सीईई परीक्षा का रिजल्ट चेक करना बहुत आसान है नीचे दिए गए आसान स्टेप्स के माध्यम से आप अग्नि वीर सीईई रिजल्ट 2025 घर बैठे ही चेक कर सकते हैं।
  1. भारतीय सेवा की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
  2. होम पेज पर मौजूद JOC/OR/Agniveer सेक्शन CEE रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  3. यदि वेबसाइट आपसे आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस ARO चुनने को कहे तो अपने सेक्शन के अनुसार सही विकल्प चुने।
  4. संबंधित ARO लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट वाली पीडीएफ खुल जाएगी।
  5. पीडीएफ फाइल ओपन करें और कीबोर्ड से कंट्रोल F दबाकर अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन आईडी टाइप करें।
  6. अगर आपका रोल नंबर पीडीएफ में मौजूद है तो आप स्टेज 2 अगले चरण के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।
  7. रिजल्ट की पीडीएफ को डाउनलोड करके सुरक्षित रखें। इसके अलावा आप इसकी एक प्रिंट निकाल कर रख सकते हैं।

Indian Army Agniveer Recruitment 2025 Vacancy Details and Eligibility Criteria (रिक्त पद और पात्रता विवरण)

भारतीय सेना के अंतर्गत अग्निवीर भर्ती 2025 के लिए अलग-अलग पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं नीचे विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक मानदंड और जरूरी योग्यताओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है:

अग्नि वीर जनरल ड्यूटी (जीडी)

शैक्षणिक योग्यता: कक्षा दसवीं में न्यूनतम 45% कुल अंक और प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अनिवार्य है।
  • शारीरिक मापदंड
  • ऊंचाई: 169 सेंटीमीटर
  • छाती 77 सेंटीमीटर (प्लस 5 सेंटीमीटर फुलवा)
  • दौड़ 1.6 किलोमीटर को 5 मिनट 45 सेकंड में पूरा करना फुल ऑप्शन 10 बार (40 अंक)
  • 9 फीट खाई और जिक जैक बैलेंस पास होना जरूरी

अग्नि वीर तकनीकी

शैक्षणिक योग्यता: 10+2 (साइंस स्ट्रीम) भौतिकी, रसायन, गणित और अंग्रेजी में 50% कुल अंक और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40% या 1 वर्षीय आईटीआई कोर्स के साथ इंटरमीडिएट।
शारीरिक मापदंड: ऊंचाई 162 सेमी, दौड़, पुल-अप्स और अन्य मापदंड जीडी के समान।
अग्निवीर (क्लर्क / स्टोर कीपर तकनीकी)
  • शैक्षणिक योग्यता: किसी भी स्ट्रीम में 10+2 में न्यूनतम 60% कुल अंक और हर विषय में कम से कम 50% अंक।
  • 12वीं में इंग्लिश और गणित/बुक कीपिंग/अकाउंट में 50% अंक होना अनिवार्य।
  • शारीरिक मापदंड: ऊंचाई 162 सेमी, अन्य मापदंड जीडी के समान।

अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास)
  • शैक्षणिक योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास। हर विषय में कम से कम 33% अंक।
  • शारीरिक मापदंड: ऊंचाई 169 सेमी, दौड़, पुल-अप्स आदि मानदंड जीडी जैसे।

अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं पास)
  • शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं पास। प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक आवश्यक।
  • शारीरिक मापदंड: जीडी पद के अनुसार समान।

अग्निवीर महिला सैन्य पुलिस
  • शैक्षणिक योग्यता: कक्षा 10वीं में कुल 45% अंक और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक।
  • ग्रेडिंग सिस्टम वालों के लिए – ‘C2’ ग्रेड या उससे ऊपर।
शारीरिक परीक्षण:
  • ऊंचाई: 162 सेमी
  • लंबी कूद: 10 फीट
  • ऊँची कूद: 3 फीट
  • दौड़: 1.6 किमी – 7 मिनट 30 सेकंड

सिपाही फार्मा
  • शैक्षणिक योग्यता: 12वीं के साथ D.Pharma (55%) या B.Pharma (50%) के साथ राज्य या भारतीय फार्मेसी परिषद में पंजीकरण जरूरी।
  • शारीरिक मापदंड: ऊंचाई 169 सेमी, दौड़ और पुल-अप्स आदि GD के समान।

नर्सिंग सहायक
  • शैक्षणिक योग्यता: 12वीं (साइंस) में PCB + इंग्लिश के साथ 50% कुल और 40% प्रति विषय या वैकल्पिक बायोलॉजी ग्रुप के साथ।
  • शारीरिक मापदंड: ऊंचाई 169 सेमी, शारीरिक टेस्ट अन्य पदों के समान।

धार्मिक शिक्षक (JCO RT)
  • शैक्षणिक योग्यता: संबंधित धर्म के अनुसार आवश्यक डिग्री या डिप्लोमा (जैसे संस्कृत में आचार्य, ज्ञानी, मौलवी, पादरी आदि)।
  • साथ ही धर्मगुरु या मठाधीश से विधिवत नियुक्ति प्रमाण पत्र अनिवार्य।

शारीरिक मापदंड:
  • सामान्य उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई: 160 सेमी
  • गोरखा और लद्दाखी क्षेत्र: 157 सेमी
  • दौड़: 1.6 किमी – 8 मिनट में

Indian Army Agniveer Recruitment 2025 Important Date (आवेदन तिथियां)

भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती 2025 के लिए आवेदन 12 मार्च से शुरू हुए और अंतिम तारीख 25 अप्रैल 2025 थी। लिखित परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई के बीच हुई, जिसका एडमिट कार्ड 16 जून को जारी हुआ। परिणाम 26 जुलाई को घोषित किए गए हैं। अभ्यर्थी आगे की अपडेट के लिए ऑफिशल वेबसाइट join.Indian.army.nic.in पर नजर बनाए रखें।

Indian Army Agniveer Recruitment Application Fees (आवेदन शुल्क)

अग्निवीर भर्ती में सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क ₹250 रखा गया है। यह शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, मोबाइल वॉलेट से ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है। आवेदन तभी मान्य होगा जब शुल्क सफलता जमा हो जाए।

Indian Army Agniveer Recruitment Age Limit (आयु सीमा)

भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा पद के अनुसार तय की गई है। अग्नीवीर जीडी, तकनीकी सहायक और ट्रेड्समैन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 17.5 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जबकि सैनिक तकनीकी पद हेतु यह आयु सीमा 23 वर्ष तक है। सिपाही पदों के लिए 19 वर्ष से 25 वर्ष और जेसीओ धार्मिक शिक्षक के लिए 27 से 34 वर्ष की उम्र सीमा निर्धारित की गई है। इसके अलावा आयु सीमा की गणना 10 अप्रैल 2025 तक की जाएगी। कुछ श्रेणी को नियम के अनुसार छूट भी प्रदान की गई है।

Indian Army Agniveer Recruitment Selection Process (चयन प्रक्रिया)

भारतीय सेवा में अग्निवीर बनने के लिए उम्मीदवारों को चार चरणों से गुजरना होगान सबसे पहले लिखित परीक्षा (CEE) आयोजित की जाती है। इसके बाद फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट लिए जाते हैं। शॉर्ट लिस्ट होने पर दस्तावेजों की जांच की जाती है और अंत में मेडिकल टेस्ट के माध्यम से अभ्यर्थियों की फिटनेस का मूल्यांकन किया जाता है। सभी चरणों में सफल होना अनिवार्य है।

FAQ

Q1. क्या भारतीय सेना अग्निवीर सीईई रिजल्ट पीडीएफ में जारी होता है?
Ans. हाँ, रिजल्ट एक पीडीएफ के रूप में जारी किया जाता है जिसमें शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों के रोल नंबर होते हैं।

Q2. अग्निवीर भर्ती 2025 की अंतिम तिथि और परीक्षा कब हुई थी?
Ans. आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2025 थी और परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई 2025 के बीच आयोजित की गई थी।

Q3. अग्निवीर भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा क्या है?
Ans. पद के अनुसार आयु सीमा 17.5 वर्ष से 34 वर्ष तक है। जैसे जीडी/तकनीकी पद के लिए अधिकतम उम्र 21 वर्ष है और जेसीओ पद हेतु 34 वर्ष तक मान्य है।

Q4. अग्निवीर भर्ती का चयन प्रक्रिया क्या है?
Ans. चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट (PET, PST), दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं।

Q5.आवेदन शुल्क कितना है और भुगतान कैसे करें?
Ans. सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क ₹250 है, जो डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई या नेट बैंकिंग से ऑनलाइन भरा जा सकता है।

Post a Comment

Please write a comment

أحدث أقدم

 

https://www.jobeducation.in/