Post Office Recruitment 2025: मध्य प्रदेश पोस्ट भर्ती 2025 के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन और कुल रिक्तियां डाक विभाग मध्य प्रदेश सर्किल (MP पोस्टल सर्किल) ने ग्रामीण डाक सेवको GDS के लिए पोस्टमैन, मेलगार्ड और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) पदों पर भर्ती हेतु कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन 2025 की अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती अब तक अनफिल्ड बचे हुए पदों LDCE एवं GDS के लिए आरक्षित पदों को भरने के लिए की जा रही है। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए कुल रिक्तियां सर्कल डिविजन वाइज सूचना बाद में जारी की जाएगी।
Post Office Recruitment Notification 2025 Overview (भर्ती विवरण)
विवरण | जानकारी |
---|---|
भर्ती संस्था | Department of Posts, M.P. Circle (India Post) |
भर्ती का नाम | MP Postal Recruitment 2025 — Postman, Mail Guard & MTS (GDS से ट्रांसफर) |
पदों की संख्या | विभिन्न डिवीजन/यूनिट अनुसार |
आवेदन प्रारंभ | 8 अगस्त 2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 8 अगस्त 2025 (डिवीजन में), अंतिम Circle में जमा 19 अगस्त 2025 |
एडमिट कार्ड जारी | 25 अगस्त 2025 |
परीक्षा तिथि | 31 अगस्त 2025, सुबह 10:00 बजे से |
वेतनमान | Group C पदों के वेतनमान (सातवां पे कमीशन) |
आवेदन मोड | ऑफलाइन/ऑनलाइन माध्यम (निर्देश अनुसार) |
आधिकारिक वेबसाइट | indiastore.gov.in, mppost.gov.in (संदर्भ के लिए) |
Post Office Recruitment Eligibility Criteria (पात्रता विवरण)
पोस्टमैन और मेल गार्ड पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास कंप्यूटर कार्य का बुनियादी ज्ञान स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए। पोस्टमैन पद के लिए आवेदक के पास दो पहिया या लाइट मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है, हालांकि शारीरिक रूप से दिव्यांग उम्मीदवारों को इससे मैं छूट दी गई है।आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की अधिकतम आयु 1 जनवरी 2025 को 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट सरकारी नियम के अनुसार दी जाएगी। साथी ही, उम्मीदवार को कम से कम 5 वर्ष की नियमित जीडीएस सेवा पूरी करनी चाहिए। इस भर्ती में Recruitment Rules 2018/2019/2023 लागू होंगे
MTS मल्टीटास्किंग स्टाफ पद के लिए कोई न्यूनतम एजुकेशन क्वालीफिकेशन योग्यता अनिवार नहीं है। सभी जीडीएस उम्मीदवार पात्र हैं, बशर्तें उन्होंने 1 जनवरी 2025 तक कम से कम 3 वर्ष की सेवा पूरी कर ली हो आयु सीमा के लिए कोई ऊपरी सीमा नहीं रखी गई है।
Post Office Recruitment Option and Preference Submission (विकल्प और प्राथमिकता भरना)
उम्मीदवार पोस्टमैन मेल गार्ड और एमटीएस में से किसी एक या एक से अधिक पदों के लिए विकल्प दे सकते हैं। पोस्टमैन और मेलगार्ड पदों के लिए उम्मीदवारों को अपनी डिवीजन या यूनिट प्राथमिकता देनी होगी। वही एमटीएस पदों के लिए उम्मीदवार एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिस, डीएपी, RMS सिविल/इलेक्ट्रिकल विंगआदि के लिए भी विकल्प चुन सकते हैं।Post Office Recruitment Exam Centre Guidelines (परीक्षा केंद्र एवं दिशानिर्देश)
सभी लेखक परीक्षा संबंधित क्षेत्रीय मुख्यालय रीजनल हैडक्वाटर्स में आयोजित की जाएगी। दिव्यांग उम्मीदवारों को परीक्षा में Department of Empowerment of Person with Disabilities द्वारा जारी गिडल आईने के अनुसार प्रदान की जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवारों को बता दे की आवेदन करने से पहले सभी को यह सलाह दी जाती है कि वह संबंधित Recruitment Rules 2018/2019/2023 को ध्यानपूर्वक पढ़ें। पात्रता की गणना के लिए मान्य अतिथि 1 जनवरी 2025 होगी सभी जानकारी विभाग की ऑफिशल वेबसाइट इंडिया indiapost.gov.in और mppost.gov.in पर उपलब्ध है। यदि भविष्य में इस अधिसूचना पर परीक्षा कार्यक्रम में कोई संशोधन किया जाता है तो उसे संबंधित Competent Authority द्वारा प्रकाशित किया जाएगा।FAQ
Q.1 Post Office Recruitment 2025 के लिए कौन आवेदन कर सकते हैं?Ans. वर्तमान में जीडीएस के रूप में कार्यरत और आवश्यक सेवाकाल वाले कर्मचारी।
Q.2 Post Office Recruitment 2025 ले लिए आवेदन की प्रक्रिया क्या है?
Ans. आवेदन डिविजनल - ऑफिस रीजनल ऑफिस - सर्किल ऑफिस के माध्यम से भेजने होंगे सभी स्तरों पर सत्यापित।
Q.3 Post Office Recruitment 2025 की परीक्षा की तिथि क्या है?
Ans. परीक्षा एक ही दिन 31 अगस्त 2025, सुबह 10:00 बजे पेपर 1, 2, 3 एक साथ होंगे।
Q.4 क्या Post Office Recruitment 2025 के लिए ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार है?
Ans. पोस्टमैन पद के लिए अनिवार्य है, लेकिन यदि किसी के पास लाइसेंस नहीं, तो इंक्रीमेंट रोके जा सकते हैं। 5 वर्षों तक विकलांग वाले उम्मीदवार इसमें छूट प्राप्त करेंगे।
Q.5 DEST क्या है?
Ans. Data Entry Skill Test Paper 4 अंग्रेजी में कंप्यूटर आधारित केवल पोस्टमैन और मेल गार्ड
उम्मीदवारों के लिए।
एक टिप्पणी भेजें
Please write a comment